ये है ,इमामबाड़ा मरहूम आगा नजफ़ अली साहब । जो की लगभग २०० साल पुराना है, इसका हाल इन तस्वीरों से बयां है । इसे इंतज़ार है है उस मोमिन की जो इसकी बका में कुछ Donation करे सके ।
इमामबाड़े की तस्वीर में दिख रही इस दीवार की हालत बहुत खस्ता है ......
ये दीवार उस हुजरे की है जिसमे हर साल १०वी मुहर्रम को ज़ुल्जनाह सजाया जाता है ......
ये दीवार उस हुजरे की है जहाँ खवातीन बैठकर मजलिसे सुनती है .....
तस्वीर में पीछे दिख रही दीवार का काफ़ी हिस्सा गिर चुका है ......टूटी हुई दीवार को बनते मजदूर....
जो कोई भी मोमिन इस बारे में कोई जानकारी चाहता है या इमामबाड़े के लिए Donation
करना चाहता है वो अंजुमन सज्जादिया असगरिया के सदर जनाब यासिर हैदर जाफरी साहब से इस फोन नम्बर पर राबता कायम करे ........९४५०५४४८८३